सूचना मिलने पर परिजन उसे सीएचसी गौरा ले गये जहाँ पर उसे मृत घोषित कर दिया गया शवों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश (UP) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में आकाशीय बिजली के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है।
कुन्डा के हथिगवां (Hathigwan) थाना क्षेत्र के रम्भा का पुरवा समस का पुरवा गांव के निवासी हीरा लाल पाल (50)अपने खेत मे करेला तोड़ रहा था। बरसात के साथ हीरा लाल पाल आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बेहोश हो गया । सूचना मिलने पर परिजन उसे सीएचसी कुन्डा ले गये जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
दूसरी घटना में थाना क्षेत्र फ़तनपुर के कोठार गांव के निवासी दिनेश कुमार पाल (22) के साथ हुई। दिनेश कुमार पाल कल शाम घर पास ही खेत मे मवेशी चराने गया था, बिजली गिरने से वह अचेत हो गया ।
सूचना मिलने पर परिजन उसे सीएचसी गौरा ले गये जहाँ पर उसे मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस के अनुसार शवों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है ।