
Police Helicopter Crash shahtimesnews
पुलिस हेलिकॉप्टर क्रैश होने से दो पायलटों की मौत हो गई और एक टेक्नीशियन जख्मी हो गया है। गृह मंत्री ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की
इस्तांबुल ,(Shah Times) । तुर्किए के दक्षिण-मध्य प्रांत गाजियांटेप में पुलिस हेलिकॉप्टर क्रैश के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों की मौत हो गई और एक तकनीशियन घायल हो गया है।
तुर्किए के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने रविवार को यह जानकारी दी।
तुर्किए के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने रविवार को यह जानकारी दी। येरलिकाया ने ‘एक्स’ पर कहा, ”सामान्य सुरक्षा निदेशालय के विमानन विभाग के हेलिकॉप्टर ने हाटे से गाजियांटेप के लिए उड़ान भरी थी। वह गाजियांटेप प्रांत के कार्तल गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर के साथ अंतिम संपर्क स्थानीय समयानुसार शनिवार रात 10:49 बजे स्थापित हुआ था। दुर्घटना में दो पायलटों की मौत हो गई है और एक तकनीशियन घायल हो गया है।”
गृह मंत्री ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और एक घायल पुलिस अधिकारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। हेलिकॉप्टर दुर्घटना के विस्तृत कारणाें का पता नहीं चल सका है।
Two pilots killed, one injured in police helicopter crash