
तस्करों’ के हमले में दो पुलिसकर्मियों की हत्या, चार घायल
तेहरान। ईरान (Iran) के दक्षिणी प्रांत फ़ार्स (southern province of Fars) में मंगलवार तड़के ‘अज्ञात सशस्त्र तस्करों’ के हमले में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई, और चार अन्य घायल हो गए।
अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी ‘फ़ार्स’ ने प्रांतीय पुलिस कमांडर रोहम बख्श हबीबी (Roham Bakhsh Habibi) के हवाले से कहा कि यह घटना नेरीज़ काउंटी (Nerys County) में स्थानीय समयानुसार मध्यरात्रि लगभग एक बजे तब हुई, जब काउंटी के कानून प्रवर्तन बल नशीली दवाओं के विरोधी योजना के तहत तस्करों की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक वाहन को रोका।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
हबीबी ने कहा कि वाहन रुकने के बाद चार हमलावर बाहर निकले। उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलायीं और तुरंत घटनास्थल से भाग गए। उन्होंने बताया कि प्रांतीय पुलिस ने ‘सशस्त्र तस्करों’ को गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। मृतक पुलिस अधिकारियों की पहचान रेजा शाहसवानी और अली शाहसवानी के रूप में की गयी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।