
बस्ती जिले के दो उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल निलंबित
बस्ती । उत्तर प्रदेश (UP) में बस्ती (Basti) जिले के वाल्टरगंज थाने में तैनात दो उपनिरीक्षक तथा एक हेड कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाल्टरगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्रा, अरविंद कुमार राय तथा कांस्टेबल अभिमन्यु शर्मा द्वारा अपने क्षेत्र में गश्त न करने के साथ-साथ कार्यो एवं कर्तव्यों में उदासीनता बरती जा रही थी इसलिए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी (Gopal Krishna Chaudhary) द्वारा तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक हर्रैया को नामित किया गया है।