
महिला आरक्षण संबंधित विधेयक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के साथ ही ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण का प्रावधान करने की मांग
भोपाल । मध्यप्रदेश (MP) की पूर्व सीएम एवं भाजपा नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने महिला आरक्षण के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखकर संबंधित विधेयक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की महिलाओं को भी आरक्षण का प्रावधान करने की मांग की है।
भारती ने इस संबंध में सोशल मीडिया (Social media) एक्स में पोस्ट के साथ ही यहां मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि आज महिला आरक्षण विधेयक संसद में प्रस्तुत हुआ है। इसमें ओबीसी वर्ग की महिलाओं को भी आरक्षण का प्रावधान किया जाना चाहिए।
भाजपा (BJP) नेता ने दावा करते हुए कहा कि वर्ष 1996 में एच डी देवगोड़ा ने महिला आरक्षण (women’s reservation) संबंधी विधेयक संसद में प्रस्तुत किया था। तब भी उन्होंने (भारती) आरक्षण संबंधी संशोधन सदन के समक्ष प्रस्तुत किया था और उस समय वह सदन की स्टैंडिंग कमेटी को सौंप दिया गया, जिससे यह विधेयक विचाराधीन हो गया। भारती ने अपनी पोस्ट में कहा कि इस विधेयक की सार्थकता एवं व्यापकता उस ‘संशोधन’ के साथ ही हाेगी, जो उन्होंने प्रस्तुत किया था।
भारती ने कहा कि उन्होंने आज ही पत्र के जरिए पीएम को संशोधन का स्मरण कराया है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी को मेरा पत्र मिल जाने की सूचना भी पीएमओ से मुझे प्राप्त हो गई है।’ उन्होंने दोहराया कि विधेयक में अनुसूचित जाति (scheduled caste) और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के साथ ही ओबीसी वर्ग की महिलाओं को अलग से आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए।