
बैठक में मंत्री सतपाल महाराज भी रहे मौजूद
उत्तराखंड के विभिन्न राजमार्गो, टनल, आदि को लेकर हुई चर्चा
रिपोर्ट -एम. फ़हीम ‘तन्हा’
नई दिल्ली/देहरादून। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने आज दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर बैठक की।

बैठक में सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ.पंकज पांडेय सहित कई अधिकारी भी शामिल हुए। इस बैठक में उत्तराखंड में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को लेकर अहम चर्चा हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नए प्रोजेक्ट को लेकर भी केंद्रीय मंत्री गडकरी से बात की है।








