
Prahlad Singh Patel Minister of State for Food Processing Industries of India
वीडियो कॉल उठाते ही चलने लगी पोर्न वीडियो
केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को आया सेक्सटॉर्शन कॉल
Report by – Anuradha Singh
नई दिल्ली: वीडियो कॉल और अनजान नंबरों से कॉल आते ही सामने चलने लगे पोर्न वीडियो… पिछले कुछ दिनों से साइबर अपराधियों ने सेक्सटॉर्शन कॉल के जरिए ब्लैकमेल कर उगाही का नया धंधा शुरू कर दिया है। इस गंदे गेम का शिकार होकर कई लोग लाखों रुपये गंवा चुके हैं. फिलहाल सेक्सटॉर्शन कॉल का ताजा मामला केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल से जुड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री के फोन पर सेक्सटॉर्शन कॉल आई थी. मंत्री के नंबर पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई और जैसे ही उन्होंने कॉल रिसीव किया, उनके सामने पॉर्न चलने लगा. इसके बाद मंत्री ने तुरंत फोन काट दिया और मामले की शिकायत पुलिस से की.
[dflip id=”20046″ ][/dflip]
मंत्री की शिकायत पर पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई. नंबर ट्रेस करने के बाद पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों गिरफ्तारियां राजस्थान के भरतपुर से हुई हैं. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दोनों लोगों को जुलाई के पहले हफ्ते में गिरफ्तार किया गया था. दोनों आरोपियों के नाम मोहम्मद वकील और मोहम्मद साहब हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मास्टरमाइंड मोहम्मद साबिर अभी भी फरार है.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रह्लाद सिंह पटेल के निजी सचिव आलोक मोहन ने जून के आखिरी हफ्ते में पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी थी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों लोगों को जुलाई के पहले हफ्ते में भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था. दोनों आरोपियों के नाम मोहम्मद वकील और मोहम्मद साहब हैं.
[dflip id=”19519″ ][/dflip]
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मास्टरमाइंड मोहम्मद साबिर अभी भी फरार है और उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ‘सेक्सटॉर्शन कॉल्स’ के रैकेट का हिस्सा हैं। पुलिस ने बताया कि आम तौर पर ‘सेक्सटॉर्शन कॉल’ में पीड़िता को यौन प्रकृति के वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाता है. इसे वीडियो कॉल के जरिए रिकॉर्ड किया जाता है. फिर सामने वाले को ब्लैकमेल करने की धमकी देकर उगाही की जाती है.
बताया गया कि मंत्री के नंबर पर यह कॉल तब आई जब वह मध्य प्रदेश स्थित अपने गांव जा रहे थे. मंत्री ने कहा कि उन्होंने घटना से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दिल्ली पुलिस को दे दी है और कुछ दिन पहले उन्हें जानकारी मिली कि पुलिस ने आरोपियों के नंबर ट्रेस कर लिए हैं.
बताया गया कि सेक्सटॉर्शन वीडियो कॉल मिलने के बाद मंत्री को एक और कॉल आई जिसमें उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई. बाद में पुलिस ने नंबर ट्रेस कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उस फोन को भी जब्त कर लिया, जिससे मंत्री को सेक्सटॉर्शन कॉल की गई थी।