
Urban Development Minister met Union Minister Hardeep Puri
स्वच्छता रैंकिंग में उत्तराखंड की स्थिति में लगातार सुधार आने पर शहरी विकास मंत्री डॉ अग्रवाल को सराहा
शहरी विकास मंत्री ने की केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात
केंद्र सरकार के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड में चल रहे विकास कार्यों के लिए आभार जताया
रिपोर्ट-एस.आलम अंसारी
नई दिल्ली/ देहरादून । शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान स्वच्छता रैंकिंग में उत्तराखंड की स्थिति में लगातार सुधार आने पर केंद्रीय मंत्री पुरी ने डॉ अग्रवाल को बधाई दी।
बुधवार को नई दिल्ली में हुई मुलाकात में डा. अग्रवाल ने राज्य में शहरी विकास के अंतर्गत चल रही योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही केंद्र सरकार के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड में चल रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पहली बार स्वच्छ भारत मिशन में उत्तराखंड ने 6 पुरस्कार हासिल किए। उन्होंने बताया कि लगातार नगर निकायों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। डॉ अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राज्य में जी-20 के अंतर्गत तीन कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुए, जिसमें शहरी विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बताया कि जी-20 के तहत नगर का सुनियोजित विकास हुआ। जिसमें सड़क, फ़साड़ योजना, नालियों की स्थिति, गंगा तट को भव्यतापूर्वक बनाने आदि कार्य किये गए। इस मौके पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से शहरी विकास मंत्री डॉ अग्रवाल ने अन्य विषयों को लेकर भी विस्तार से वार्ता की।