
United Nations , America's ban , Iran's ballistic missiles, Shah Times
अमेरिका ने ऐलान एक ऐसे वक्त किया जब 2015 से ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर लगे संयुक्त राष्ट्र के बैन खत्म हो गए थे
वॉशिंगटन।अमेरिका ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रमों को टार्गेट करने वाले नए बैन को लगाया हैं। नए बैन की ऐलान एक ऐसे वक्त किया गया है, जब 2015 से ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर लगे संयुक्त राष्ट्र के बैन खत्म हो गए है।इसके बाद ईरान कानूनी तौर पर चीन से इंटरकॉन्टिनल बैलिस्टिक मिसाइल खरीद सकता है। इतना ही नहीं वह बाकी देशों को अपने मिसाइल और ड्रोन बेच सकता है। लेकिन अमेरिका ने ईरान पर अपने बैन लगा दिए हैं।
काबिले जिक्र है यह ऐसे वक्त में हो रहा है जब इजरायल और हमास के दरमियान जंग से मिडिल ईस्ट में टेंशन बढ़ गया है और ईरान ने जंग में उतरने की धमकी दे दी है। न्यूक्लर समझौते की शर्तों का ईरान ने पिछले आठ सालों में उल्लंघन किया है।
गाज़ा अस्पताल पर इज़रायल का राकेट नहीं हमास का गिरा : नाओर गिलोन
अमेरिका के साथ जर्मनी, फ्रांस, यूके और कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र के बैन खत्म होने के बावजूद अपने राष्ट्रीय प्रतिबंधों के जरिए ईरान के मिसाइल प्रोग्राम के लिए इसी तरह की मुश्किलें पैदा करेंगे ।




