
जल भर कर बाइक से वापिस घर वापस लौट रहे कांवड़िए की अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर जिससे उसकी मौत हो गयी
बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश में जनपद बुलंदशहर में गढ़ -बुलदशहर हाई वे पर सुबह अज्ञात वाहन ने ब्रजघाट से जल लेकर आ रहे एक की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी । इस हादसे में कांवड़िए की मौत हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्लोक कुमार (Shlok Kumar) ने बताया कि औरंगाबाद थाना (Aurangabad Police Station) क्षेत्र के गांव चरोरा मुस्ताबाद (Charora Mustabad) निवासी उज्जवल कुमार नामक कांवड़िया आज प्रातः बृजघाट से जल भर कर बाइक द्वारा वापिस घर वापस लौट रहा था इसी दौरान जब वह स्याना कोतवाली (Sayana Kotwali) क्षेत्र स्थित के गढ-बुलंदशहर हाईवे स्थित पी आई सी पब्लिक इंटर कॉलेज के पास पहुंचा तब सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी,जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
वहां मौके पर मौजूद आसपास के लोग घायल उज्जवल को अस्पताल लेकर गए और सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए उज्जवल को हायर सेंटर रैफर कर दिया लेकिन बुलन्दशहर ले जाते समय रास्ते में ही उज्ज्वल ने दम तोड़ दिया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।