मुजफ्फरनगर,(नदीम सिद्दीकी)।जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में महिला सभासदों ने अध्यक्ष पर अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों में भेदभाव भारत ने का आरोप लगाते हुए नारी शक्ति वंदना के तहत महिलाओं को सम्मानित करने का ढोंग रचने का भी आरोप लगाया। हल्के हंगामे के बीच बोर्ड मीटिंग में करीब 67 करोड़ रुपये का बजट बहुमत के आधार पर पारित किया गया।
बैठक में उसे वक्त हंगामा शुरू हो गया जब नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत जिला पंचायत की महिला सदस्यों और कर्मचारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सीडीओ द्वारा सम्मानित किया गया। एमएलसी बनने पर पहली बार सदन में पहुंची वन्दना वर्मा का भी अभिनंदन हुआ। बैठक में महिला सदस्यों ने पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला और विपक्षी सदस्यों ने उनके क्षेत्र में कार्य नहीं कराने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और नारी शक्ति वंदन में सम्मान को लेकर दिये गये सर्टिफिकेट वापस लेने का आग्रह किया। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि महिला सदस्यों के वार्डों में भरपूर काम दिया गया है।
गुरुवार को चौ चरण सिंह सभागार में जिला पंचायत की बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें विशेष प्रस्ताव के तहत सदन में वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट को पारित किया गया। जिला पंचायत ने इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट को पारित किया गया। जिला पंचायत ने इस वित्तीय वर्ष में 66.94 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया।इस बीच महिलाओं को नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत सम्मानित किया गया। उनको सर्टिफिकेट और शाॅल देकर सम्मान जाहिर करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये कानून की सराहना की गयी।
बैठक में विपक्षी सदस्यों के द्वारा हर बार जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला जाता रहा है, लेकिन इस मीटिंग में पहली बार महिला मैम्बरों ने उग्र रूप दिखाते हुए आरोप लगाये कि विपक्षी सदस्य होने के उनके क्षेत्रों में कार्य नहीं कराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उनके वार्ड में काम नहीं दिए जा रहे हैं तो उनको यहां पर सम्मानित करने का ढोंग क्यों किया जा रहा है।
इसके साथ ही सदस्य विजय कुमार ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में शाहपुर सिसौली मार्ग निर्माण कार्य और नाला निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया है।उन्होंने आरईएस के एक्सईएन से जवाब तलब किया और हंगामा हुआ। सीडीओ ने बीच में बात संभाली और जांच का आश्वासन दिया। इसके साथ ही सदस्य यूनुसर ने गांव कसरेवा में तालाब से निकासी नहीं होने, 2016 में बनी पान की टंकी का उद्घाटन नहीं होने की शिकायत करते हुए अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई ।
वहीं सदस्य राहुल पुंडीर ने कहा कि श्रम विभाग में शादी अनुदान योजना का लाभ पात्रों को नहीं दिया जा रहा है।वहीं सदस्य राहुल पुंडीर ने कहा कि श्रम विभाग में शादी अनुदान योजना का लाभ पात्रों को नहीं दिया जा रहा है। जबकि पैसा हा चुका है। उन्होंने जांच की मांग की।बैठक में 66 करोड़ 94 लाख 27 हजार 363 रुपये का बजट पारित किया गया।