
अस्पताल में हंगामा,जच्चा-बच्चा की मौत पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
भिण्ड । मध्य प्रदेश (MP) के भिण्ड (Bhind) में जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की आज मौत हो जाने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में महिला रेखा शाक्य (Rekha Sakya) को कल सुबह प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। महिला की हालत रात बिगड़ गई। उपचार के दौरान आज जच्चा व बच्चा की मौत हो गयी। इस मामले में परिजनों ने हंगामा कर दिया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव (Collector Sanjeev Srivastava) ने इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच (Magisterial inquiry) के आदेश दिए हैं। ड्यूटी नर्स को निलंबित कर दिया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।