दरगाह हजरत शाह शमशुद्दीन पीर शाहविलायत थानाभवन पर उर्स मुबारक का अयोजन

दरगाह हजरत शाह शमशुद्दीन पीर शाहविलायत थानाभवन पर उर्स मुबारक का अयोजन
दरगाह हजरत शाह शमशुद्दीन पीर शाहविलायत थानाभवन पर उर्स मुबारक का अयोजन

शामली। दरगाह हज़रत शाह शमशुद्दीन पीर शाहविलायत (Dargah Hazrat Shah Shamshuddin Peer Shahvilayat) का उर्स मुबारक शनिवार से शुरु होगा। पीर शाहविलायत (Peer Shahvilayat) के परिसर में उर्स मुबारक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दरगाह में उर्स दिनांक 03 फरवरी से 05 फ़रवरी तक आयोजित होगा। जिसमे दिनांक 03 फरवरी दिन शनिवार को शाम 05 बजे मोहल्ला मुजावरान से चादर शरीफ दरगाह हज़रत शाह शमशुद्दीन पीर शाहविलयत (Hazrat Shah Shamshuddin Peer Shahvilayat) पर पेश होगी और रात्रि में कव्वाली का कार्यक्रम पीर शाहविलयत मे होगा। दिनांक 04 फ़रवरी दिन इतवार शाम 5 बजे पंखा शरीफ मोहल्ला तीरगरान से दरगाह में पेश होगा तथा रात्रि में कव्वाली का कार्यक्रम पीर शाहविलयत में होगा। सोमवार को शाम 05 बजे जियारत शरीफ़ मोहल्ला मुजावरान में दिखाई जायेगी।

उर्स का आयोजन हिंदू–मुस्लिम एकता के आधार पर परंपरागत तरीके से आयोजित होगा। इसी के साथ उर्स की सभी तैयारियां जोरो शोरो के साथ शुरू कर दी गईं है। शज्जादे नसीन परवेज़ आलम सिद्दीकी ने कहा कि उर्स की तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया है जो हर साल की भाती इस साल भी पूरी शान के साथ उर्स मनाया जाएगा। उर्स में पूरे देशभर से अकीदतमंद आते हैं। दरगाह उर्स में अकीदतमंद चादर चढ़ाते हैंं और मुरादे मांगते हैं।

दरगाह प्रबंधक अरशद जमाल ने कहा कि उर्स पर महफिले शम़ा का आयोजन होगा जिसमें कव्वालों के द्वारा सूफियाना कलाम पेश किए जायेंगे। इस अवसर पर दरगाह प्रबंधक ने खुशी का इज़हार करते हुए उर्स की मुबारकबाद पेश की और सभी खादिमों से अपील की है कि उर्स के सभी कार्यक्रमों मे अपना पूरा सहयोग देने की कृपा करें।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

जिससे राष्ट्रीय हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक इस उर्स का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर दरगाह खादिम नगर पंचायत थानाभवन चैयरमेन पति हाजी राव जमशेद अली, पूर्व चैयरमेन संजय शर्मा, फरमान अली पत्रकार, पूर्व वाइस चेयरमैन शाहबुद्दीन, वतन सैनी, हाजी अब्दुल सत्तार, वसीक अहमद, इमरान राजा, रिज़वान राजा, दिनेश भाई, शक्ति सिंह , अल्लाहदिया, शाहरुख मीर, अंकित भाई, रविंदर भाई, राजबीर लाला सभासद, नुक्कड़ भाई, शक्ति सैनी, इसरार, सोनू, सूफी सलीम, अखलाक तीरगर, सलीम मंसूरी, अजय शर्मा, आशु शर्मा, अकरम तीरगर, इंतज़ार भाई, वसीम राव आदि मौजूद रहें।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here