उत्तरकाशी:सालरा में भीषण आगजनी से 10 घर स्वाहा

उत्तरकाशी:सालरा में भीषण आगजनी से 10 घर  स्वाहा,  चार भवन क्षतिग्रस्त और एक कोठार भी जला।

सालरा में भीषण आग  देर सायं बुझाई, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम पहुंची 

राजस्व टीम ने 22 प्रभावितों को बांटी राहत राशि।।

सीएम धामी ने जताया दुःख, राहत कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश ।।

आग बुझाते 6 लोग आग से झुलसकर हुये घायल, घायलों को पहुंचा अस्पताल ।।

चिरंजीव सेमवाल 

उत्तरकाशी ,(Shah Times)। सीमांत विकास खंड मोरी  के सालरा गांव में भीषण आगजनी से  दश मकान जल कर ख़ाक हो गये जबकि चार मकान क्षतिग्रस्त सहित  एक कोठार (भंडारण)  जल कर राख हो गया है। भीषण अग्निकांड से  पूरे गांव में  हड़कंप मची रही  है ।

उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांव में  अग्निकांड पर दुःख जाताया और राहत टीम को तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। 

वहीं जिला धिकारी  मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि तहसीलदार मोरी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को पूर्वाह्न  11 बजे ग्राम सालरा तहसील मोरी में अनिल सिह पुत्र रणवीर सिह के आवासीय मकान मे शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की जानकारी मिली थी।  आग फैलने से 10 आवासीय मकान जलकर पूर्ण क्षतिग्रस्त हुये हैं तथा 04 आवासीय मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हुये हैं। 01 कुठार भी जलकर क्षतिग्रस्त हुआ है।

आग को ग्रामीणों द्वारा नियंत्रित कर दिया गया है। आग को बुझाने में 06 व्यक्ति आग से झुलसकर घायल हुये हैं। जिसमें से एक व्यक्ति यमराज थापा पुत्र रेशम थापा को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मोरी भेजा गया है। अन्य घायल अभी गाँव में ही उपचार कर रहे। अन्य किसी प्रकार की जन एवं पशु हानि नहीं हुई है।

अग्निकांड में प्रभावित 22 परिवारों को तत्काल राहत सहायता हेतु प्रति परिवार 5000  रूपये अहेतुक सहायता, 01-01 तिरपाल व 2-2 कम्बल वितरण हेतु ग्राम सालरा भेजा गया है। 

 तहसीलदार मोरी,राजस्व उपनिरीक्षक मोरी, अग्निशमन, एस.डी.आर.एफ., पुलिस, वन विभाग, पशु विभाग की टीम के साथ ग्राम सालरा गांव में मौजूद है। वहीं उपजिलाधिकारी पुरोला देवा नंद शर्मा भी घटना स्थल पर  पहुंचे  हैं। 

ग्राम प्रधान सालरा द्वारा इस सम्बंध में सूचना दिए जाने के तत्काल बाद  फायर, एसडीआरएफ, वन विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी। गांव सड़क मार्ग से 8 किमी दूर होने के कारण टीम को गांव पहुंचने में डेढ़ दो घंटे का समय लगा। वहीं गांव में पानी दूर होने से ग्रामीणों को आग बुझाने में भारी समस्याओं से जूझना पड़ा।

 आग लगने से यहां घरेलु सामान, कपड़े, जेवर, खाने का सामान आदि जलकर जल कर राख हो गया है।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

इनके मकान हुए खाक‌

समाचार लिखे जाने तक राजस्व टीम ने पीड़ितों की सूची जारी नहीं की थी। क्षेत्र से मिली जानकारी के मुताबिक 

1.  अनिल सिंह   

2.शिव सिंह 

3.मुन्ना 

4.जोगडी देवी

5.प्रताप सिंह 

6.जयेंद सिंह 

7.फरदियाल सिंह 

8 सत्यपाल

9. वीरेंद्र देवी।

के मकान जल कर राख हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here