Report by- Anuradha Singh
उत्तरकाशी। उत्तराखंड(Uttarakhand) में इन दिनों बारिश का मौसम है मगर अब प्रदेश में बारिश अपना कहर बरपा रही और कहर भी इतना भयानक कि देखते ही देखते चारों तरफ त्राहिमाम मचने लगता है।शुक्रवार रात उत्तरकाशी(Uttarkashi) में कई स्थान पर बादल फटने(cloudburst) की घटनाएं सामने आई है जाहिर है कि बादल फटने की सूचना सुनकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि बादल फटने के कारण पुरोला, बडकोट और धौंतरी क्षेत्र में सड़क, रास्ते, पैदल पुलिया को भारी नुकसान पहुंचा है।
[dflip id=”20046″ ][/dflip]
बादल फटने(cloudburst) के कारण बड़कोट तहसील के गंगनानी(Gangnani) में भूस्खलन का मलबा आने से भारी नुकसान पहुंचा है यहां तक कि एक टूरिस्ट रिसोर्ट के कुछ कॉटेज क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं, इतना ही नहीं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के परिसर में भी भारी मात्रा में देर रात मलबा घुस आया जिसके कारण छात्राओं में हड़कंप मच गया और रात के समय विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा मगर मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने आवासीय विद्यालय पहुंचकर वहां रेस्क्यू किया। जिस से छात्राओं और शिक्षकों को राहत मिली।

वही पुरोला के छाड़ा खड्ड में भी बादल फटने की घटना सामने आई यहां लोगों की दुकानों और घरों में मलबा घुसने के कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा यहां तक कि घरों के बाहर सड़क पर खड़े वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचा यहां रह रहे लोगों को शनिवार सुबह सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।