
विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' का पोस्टर रिलीज
विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर का पोस्टर रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (vicky kaushal) की आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bhadur) का पोस्टर रिलीज हो गया है
देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bhadur) बनायी जा रही है। इस फिल्म में सैम मानेकशॉ का किरदार विक्की कौशल (vicky kaushal) निभा रहे है। फिल्म सैम बहादुर (Sam Bhadur) का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। ‘सैम बहादुर’ (Sam Bhadur) के नए पोस्टर में विक्की कौशल गंभीर लुक लिए नजर आ रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उनके पीछे सैनिकों का समूह खड़ा है। पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘यह कहानी है उस आदमी की, जिसने इंडियन आर्मी (Indian Army), इस देश को अपनी जिंदगी दे दी। फिल्म का ट्रेलर 07 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।
‘सैम बहादुर’ (Sam Bhadur) फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) ने किया है। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म एक दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।