मुंबई । अलीगढ़ यूनिवर्सिटी (Aligarh University) के पूर्व छात्र अराफात मेहमूद (Arafat mehmood) ने और इस गाने को सुरों से सजाया है एक और बॉलीवुड के कलात्मक संगीत निर्देशक सबाब आज़मी (Shabab Azmii) ने, आज मुंबई शहर के सभी ज़बा दिलो के ज़बाँ पे सिर्फ एक गाना गुण गुनाया दिख रहा था और वो गाना है अमन त्रिखा (Aaman Trikha) द्वारा गया गया गीत बेग़ैरत
रिश्तों के बाजार में बिकते रहे ता उम्र
खुद अपनी बोली लगा कर
पर कुछ ने मुझे बेगैरत समझ लिया,
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कहते है जहाँ इश्क है वहाँ नफरत भी है और जहाँ नफरत है वही बेगैरति भी है, इसी छोटे से विषय को अपने कलम से खूबसूरत बोल कलम बद्ध किया है। मुंबई शहर के एक हॉल में शबाब आज़मी (Shabab Azmii) के संगीत व अराफात मेहमुद् (Arafat Mehmood) के कलम से कलम बद्ध किया गया मुजिक वीडियो बेग़ैरत किया गया रिलीज़ एक शानदार समारोह था।
प्रसिद्ध संगीतकार सबाब आज़मी (Shabab Azmii) ने इस मियूजिक वीडियो के सभी ट्रैक बड़े खूबसूरत अंदाज़ में प्रयोग किये हैं वही निर्देशक रणवीर राजपूत (Ranveer Rajput) ने ठीक ठाक निर्देशन दिया, वही दोनों मुख्य किरदार अपने पात्र में समाये रहे अनिस् आज़म व आकृति ने अद्भुत भावनाओ के उतार चढ़ाओ से दर्शकों को मंत्री मुग्ध कर दिया, मेहमानों की प्रतिक्रिया को याद करते हुए इरफान जामियावाला, विजय कुमार व बिग बॉस फेम कई कलाकार भी आये और सभी गाने की प्रशंशा कर रहे थे इरफान जामियावाला ने कहाँ ये गाना सोशल मीडिया का नया वाइरल होने वाला गाना है “ओह, हर कोई मीयुजिक वीडियो के संगीत व बोल की प्रशंसा कर रहा था।