
बीडीओ समेत कर्मचारियों पर लगाए आरोप, स्थानांतरण कराए जाने की मांग
सहसवान। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक परिसर (Block Complex) में धरना प्रदर्शन किया और खंड विकास अधिकारी समेत कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी का स्थानांतरण कराए जाने की मांग की।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ग्राम प्रधानों का कहना था कि खंड विकास अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा विकास कार्य में अनियमितताएं बरती जाती हैं। प्रधानों ने बीडीओ और कर्मियों पर भ्रष्टाचार (Corruption) व रिश्वतखोरी के भी गंभीर आरोप लगाए। प्रधानों ने डीएम से जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराए जाने और खंड विकास अधिकारी का स्थानांतरण कराए जाने की मांग की। ऐलान किया कि जब तक खंड विकास अधिकारी का स्थानांतरण नहीं होता तब तक प्रधानों द्वारा आंदोलन किया जाता रहेगा। इस मौके पर नवाब सिंह, बबलू, संतोष कुमार, राजवती, कुंवरपाल, शिवकुमार, रामकुमार, आशुतोष, मुनीश कुमार, ऋषिपाल, लता, दुर्वेश यादव, धर्मवीर, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं