
विद्युत उप केंद्र मुबारकपुर में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि को लेकर ग्रामीणों ने की विधायक मोहम्मद फहीम इरफान से मांग
बिलारी।
क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (Mohammed Faheem Irfan) बुधवार को क्षेत्र के ग्राम नियामतपुर में भ्रमण करने पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (Mohammed Faheem Irfan) से विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कराने की मांग उठाई।
ग्रामीणों का कहना था कि विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर से ग्राम नियामतपुर, हाफिजपुर, मऊ, रजाभूड़, मुबारकपुर, अजमतनगर ज्योंडेरा, अलीपुर ज्योंडेरा, रमपुरा, धतरारा, उघनपुर, मोहम्मद हयातपुर खोकड़ा गांव जुड़े हुए हैं। विद्युत उपकेंद्र पर 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जो कि ओवरलोड का शिकार है, विद्युत उपकेंद्र पर 10 एमबीए का लोड है अतः 5 एमबीए का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर विद्युत उपकेंद्र (Transformer power substation) मुबारकपुर (Mubarakpur) पर रखवाया जाए जिससे ग्रामीणों को सिंचाई कार्य में बाधा उत्पन्न ना हो। बताया कि पूर्व में भी विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की मांग की जा चुकी है परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान (Mohammed Faheem Irfan) ने ग्रामीणों की मांग पर विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर में पांच एमबीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की हेतु उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर तत्काल वार्ता कर बात रखी।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस अवसर पर हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट, हरवीर सिंह, अभिनव चौधरी, सेक्टर प्रभारी बसर मालिक, इंद्रपाल सिंह, राजकुमार, राधेश्याम बीडीसी मेंबर, संजीव, जसराम, रामप्रसाद, सोनू, गौरव चौधरी, अमरदीप, हमीद खा, मोहम्मद यूनुस, बुद्धा खा, रिजवान, फरमान, विनोद आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
वारिस पाशा






