
Jaspur Shah Times
डबल इंजन की सरकार से उम्मीद खत्म हो चुकी है और अब एक नए इंजन की सरकार चाहते है
जसपुर, (Nadeem Ahmed)। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के भोगपुर गांव से है जहां शहर से गाँव को मिलाने वाली सड़क बदहाल है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है।
जसपुर के गांव बडियोवाला से भोगपुर फार्म को जाने वाली सड़क बदहाल है जिसको लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर धान लगाकर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों की माने तो पी डब्लू डी विभाग की सड़क है जो बडियोवाला गांव से भोगपुर फार्म को जाती है और मालधन निकलती है जिसमे 2021 में सांसद द्वारा एक पत्र भेजा गया था जिसमे बहुत जल्द ही कार्य कराने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्य नही कराया गया है जिसकी शिकायत पी डब्लू डी विभाग और मुख्यमंत्री से भी की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्य नही किया गया है ।
ग्रामीणों ने कहा डबल इंजन की सरकार से उम्मीद खत्म हो चुकी है और अब एक नए इंजन की सरकार चाहते है उन्होंने कहा कि 2024 से पहले अगर सरकार की नींद खुल जाए क्योंकि बच्चो को स्कूल आने जाने में परेशानी होती है वंही उन्होंने प्रसाशन से मांग की है जल्द से जल्द इसे बनबाया जाए ।
Udhamsinghnagar,jaspur,pushkar singh dhami,shah times







