
पराग पाटिल के साथ फिल्म कृष्णा की शूटिंग में बिजी हैं विमल पांडेय
गोरखपुर । भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri movies) में आजकल युवा अभिनेताओं के साथ लगातार फिल्में बन रही हैं । युवा अभिनेताओं के द्वारा दिये जा रहे लगातार हिट फिल्मों के कारण फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) में आजकल अच्छी फिल्में बननी शुरू हो गई हैं । इसी क्रम में युवा फिल्म अभिनेता विमल पांडेय (Vimal Pandey) आज कल बाबा गोरखनाथ (Gorakhnath) की नगरी गोरखपुर (gorakhpur) में फिल्म ‘कृष्णा’ (Krishna) की शूटिंग में व्यस्त हैं ।
इस फिल्म के निर्माता पराग पाटिल (Parag Patil) एवं आर आर प्रिंस हैं । एक बहुत ही बड़े स्तर पर बन रही फिल्म ‘कृष्णा’ (Krishna) में विमल पाण्डेय के साथ अभिनेत्री प्रीति सिंह (Preeti Singh) इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार अदा कर रही हैं । हीरा बाबू एमबीबीएस जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके विमल पाण्डेय (Vimal Pandey) अपने होम टाउन गोरखपुर में ही फिल्म की शूटिंग करने की बाबत खुशी जाहिर करते हुए बताते हैं की आज हम अपने ही शहर में फिल्म की शूटिंग करके काफी गौरवांवित महसूस कर रहा हूँ । यह मौका सबको बहुत कम ही नसीब होता है कि आपको आपके लोग आपके शहर में अभिनय करते देखेंगे । अपने शहर में शूटिंग करना बेहद चुनौती भरा कार्य होता है ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनाई जा रही फिल्म ‘कृष्णा’ (Krishna) का निर्देशन आनंद सिंह (Anand Singh) कर रहे हैं । और सिनेमाटोग्राफी जाने माने सिनेमेटोग्राफर आर आर प्रिंस कर रहे हैं । विमल सिंह (Vimal Singh) इसके पहले कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं , कई फिल्में अभी शूटिंग खत्म करके पोस्ट प्रोडक्शन में भी लगी हुई हैं और अब इस बड़े स्तर पर बनाई जा रही फिल्म ‘कृष्णा’ (Krishna) में भी एक शानदार मिसाल के तौर पर इनके अभिनय को याद किया जाएगा ।
फिल्म ‘कृष्णा’ (Krishna) की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन नगरी गोरखपुर और आसपास के खूबसूरत इलाकों में की जा रही है। फ़िल्म के लेखक हैं प्राणनाथ, डीओपी सूरज यादव हैं। संगीतकार साजन मिश्रा, डांस मास्टर कानू मुखर्जी हैं। फिल्म के मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं । फिल्म कृष्णा में विमल पांडेय (Vimal Pandey), प्रीति सिंह (Preeti Singh) संजय पांडेय (Sanjay Pandey), अवधेश मिश्रा (Avadhesh Mishra), विनोद मिश्रा (Vinod Mishra), बीना पांडेय (Beena Pandey), संजीव मिश्रा (Sanjeev Mishra), निशा तिवारी (Nisha Tiwari) जैसे साथी कलाकार भी अभिनय कर रहे हैं ।