
इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में सुबह 10.30 बजे कर्फ्यू लगाया गया
इंफाल । मणिपुर (Manipur) में एक बार फिर हिंसा की आग जल उठी है. बिष्णुपुर (Bishnupur) जिले में शुक्रवार की रात मैतेई समुदाय (Maitei community) के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. इसके अलावा उपद्रवियों ने कई घरों में आग भी लगा दी।
मणिपुर (Manipur) में विष्णुपुर (Bishnupur) जिले क्वाक्टा के पास उखा तम्पक गांव में हमलावरों ने चाकू और गोलियों से तीन लोगों की उनके घर पर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। मृतक व्यक्तियों के शरीर पर चाकुओं और गोली लगने के निशान थे।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में घुसे कुकी हमलावरों ने तीन लोगों की हत्या कर दी। इनमें से दो मृतक पिता-पुत्र थे। इस घटना को लेकर आसपास के लोग विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि कुकी उपद्रवियों ने ड्रोन का इस्तेमाल किया और भारी हथियारों, मोर्टार और लंबी दूरी के हथियारों से लोगों पर हमला किया। इस बीच प्रशासन ने इंफाल पश्चिम (Imphal West) और इंफाल (Imphal) पूर्व में सुबह 10.30 बजे कर्फ्यू लगा दिया गया।