
श्रीनगर (Shah Times): जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की दुसरे चरण का मतदान जारी है। दूसरे दौर में 6 जिलों की कुल 26 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इन विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 25 लाख मतदाता अपने प्रतिनिधि का चुनाव कर रहे हैं। यहां 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा।
श्रीनगर जिले में आठ सीटों पर हो रहा है मतदान
श्रीनगर जिले में 8 सीटों पर दूसरे दौर में मतदान है। इसके बाद रियासी में 6, बडगाम में 5, पुंछ में 3 और गांदरबल में 2 सीटों पर मतदान है। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर लिए गए हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो कि शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा।
इस चरण में यह चेहरे हैं आमने सामने
दुसरे चरण में पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों समेत की कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इन में से नेशनल कांन्फरेंस के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, JKPC अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना प्रमुख चेहरे हैं। उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि हामिद कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग सीट से मैदान में हैं।
रवींद्र रैना राजोरी के नौशेरा से लड़ रहे हैं चुनाव
रवींद्र रैना राजोरी जिले की नौशेरा सीट से चुनाव में उतरे हैं। उनके लिए इस सीट पर जीत को बरकरार रखने की चुनौती है। वह इस सीट से 2014 के विधानसभा चुनाव जीते थे। अन्य प्रमुख तेहरों में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (छानपोरा), पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर (खानयार), अब्दुल रहीम राथर (चरार-ए-शरीफ) और चौधरी जुल्फिकार अली (बुद्धल) और सैयद मुश्ताक बुखारी (सुरनकोट) मैदान में हैं।
इन सीटों पर हो रहा है मतदान
कश्मीर के जिला श्रीनगर की हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, छानपोरा, जडीबल, सेंट्रल शाल्टेंग और ईदगाह, बडगाम जिले की बडगाम, बीरवाह, खान साहिब, चरार-ए-शरीफ और चाडूरा, गांदरबल जिले की कंगन और गांदरबल सीट पर मतदान हो रहा है। जबकि जम्मू संभाग में गुलाबगढ़, रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजोरी, बुधल, थन्ना मंडी, सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।

11 बजे तक 24.10 प्रतिशत हुआ मतदान
चुनाव आयोग की और से जारी आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजे तक 24.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। अधिकारियों के अनुसार मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि जम्मू की सुरनकोट सीट पर सबसे अधिक 14.57 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पुंछ हवेली में 14.56 प्रतिशत वोट पड़े। कश्मीर घाटी में 15 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक कंगन सीट पर 13.52 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद चरार-ए-शरीफ में 13 प्रतिशत और गांदेरबल में 12.06 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि हब्बकदल निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 2.63 प्रतिशत मतदान हुआ।