मॉर्निंग वॉक के दौरान स्ट्रीट डॉग ने किया था हमला
नई दिल्ली। वाघ बकरी चाय कंपनी (Wagh Bakri Tea company) के मालिक पराग देसाई (Parag Desai) का निधन हो गया है। वे 49 साल के थे। गली के कुत्तों ने किया था हमला जिसकी वजह से ब्रेन हेमरेज हो गया था ।
खबर के मुताबिक, पराग देसाई (Parag Desai) पिछले हफ्ते को सुबह टहलने के लिए गए थे, अचानक कुत्तों ने उनपर हमला कर दिया, कुत्तों से बचने की कोशिश में वे जमीन पर गिर गए। उनको इलाज के लिए पास के शैल्बी अस्पताल (Shelby Hospital) ले जाया गया। एक दिन की निगरानी के बाद उन्हें सर्जरी के लिए ज़ाइडस अस्पताल (Zydus Hospital) में भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन हेमरेज की शिकायत बताई।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सात दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद आज निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 9 बजे थलतेज श्मशान में किया गया।