
मुज़फ्फरनगर:काज़ी अमजद अली (Shah Times) । घर के आंगन में हुक्के का दम लगा रहे वृद्ध व्यक्ति के ऊपर पड़ोसी की दीवार अचानक टूटकर गिर गयी।जिससे हाजी नफीस घायल हो गये।अनान फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया।जहां आधी रात को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। वृद्ध की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी है।
मुज़फ्फरनगर जिले के गाँव ककरौली में मंगलवार की शाम 70 वर्षीय हाजी नफीस कुरैशी घर के आंगन में हुक्का में दम लगा रहे थे। की अचानक उनके ऊपर पड़ोसी की दीवार गिर गयी और हाजी नफीस कुरैशी घायल हो गये। आनन फानन में उन्हें मुज़फ्फरनगर अस्पताल में ले जाया गया। जहाँ मेरठ के जसवंत रॉय अस्पताल में ले जाया गया।जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।हाजी नफीस कुरैशी की मौत से घर व गाँव मे दुःख की लहर दौड़ गयी है।
गाँव स्थित कब्रिस्तान में उन्हें नम आंखों के बीच सुपुर्दे ख़ाक किया गया। मरहूम के पांच बेटे व पाँच पुत्रियां हैं। बच्चों सहित पत्नी नसीमा का रोरोकर बुरा हाल है।