
वेबसीरीज नुक्कड़ ओटीटी प्लेटफार्म मास्क टीवी पर रिलीज होगी
मुंबई । वेबसीरीज नुक्कड़ (Webseries Nukkad) ओटीटी प्लेटफॉर्म मास्क टीवी (OTT Platform Mask TV) पर 08 दिसंबर को रिलीज होगी।
06 एपिसोड की वेबसीरिज नुक्कड़ (Webseries Nukkad) मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform Mask TV) पर आगामी 08 दिसम्बर से ब्रॉडकास्ट होने के लिए तैयार है ।
निर्माताद्वय चिरंजीवी भट्ट (Chiranjeevi Bhatt) और अंजू भट्ट (Anju Bhatt) ने नुक्कड़ (Nukkad) का निर्माण किया है। मास्क ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म (Mask OTT platform) की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट ने बताया कि नुक्कड़ वेबसीरिज (Nukkad Webseries) में दर्शकों को अभिक बेनजीर और सनम जिया के साथ वेद प्रकाश भी बेहद महत्वपूर्ण चरित्र में दिखने वाले हैं ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इन तीनो ने अब तक डार्क या ग्रे शेड्स और कॉमेडी प्रधान फिल्में की थी लेकिन नुक्कड़ में इनलोगों ने कुछ लीक से हटकर काम किया है। मास्क टीवी ओटीटी (Mask tv OTT) का हाल फिलहाल में एक साल का सफर भी पूरा होने वाला है लेकिन इस वर्षगांठ से पहले ही नुक्कड़ की सौगात देना भी इस प्लेटफॉर्म की एक शानदार उपलब्द्धि ही है ।
नुक्कड़ के मुख्य किरदार तृप्ति साहू (Tripti Sahu), अपाला बिष्ट (Apala Bisht), इमरान हुसैन, रोहित बनर्जी, सागर सैनी, वीणा, पूजा, सौरभ, प्रीति शर्मा, सुनील सैनी, सतीश, रूबीना खान, प्रियंका कश्यप, विशाल सिंह, करण मेहरा हैं। नुक्कड़ का निर्देशन अभिक बेनजीर ने किया है, वहीं छायांकन अशोक पांडा ने किया है, संगीतकार जॉय दत्ता और रुद्र मजूमदार के बनाये हुए संगीत को सुरों से सौगत डे पिरोया है, जिन्हें कलमबद्ध वशकर घोष ने किया है।