
भाजपा के पूर्व सांसद संजय काकड़े ने सीधे मोदी को पत्र लिखकर उनसे पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग की है
पुणे। पीएम नरेंद्र मोदी के पुणे निर्वाचन क्षेत्र से 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024 ) लड़ने की मीडिया के एक वर्ग में आई इन रिपोर्टों का शहर के राजनेताओं और उद्योगपतियों ने स्वागत किया है।
पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कहा कि भाजपा सांसद गिरीश बापट (Girish Bapat) की मौत के बाद पुणे लोकसभा सीट (Pune Lok Sabha seat) खाली होने के कारण, आगामी चुनावों में मोदी संभवतः इस निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार होंगे।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
भाजपा के पूर्व सांसद संजय काकड़े ने सीधे मोदी को पत्र लिखकर उनसे पुणे से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘जब आपने पिछला चुनाव गुजरात और उत्तर प्रदेश (UP) से लड़ा था, तो उन राज्यों में भाजपा को 90 से 100 फीसदी सफलता मिली थी. पुणे में आपकी जीत 100 फीसदी होगी.।’
अग्रवाल मारवाड़ी चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एजुकेशन (AMCCIE) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने भी मोदी के पुणे से चुनाव लड़ने की मीडिया रिपोर्टों का स्वागत करते हुए कहा कि पुणे को एक विश्व स्तरीय शहर और सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का प्रत्येक नागरिक का सपना सच हो जाएगा।