वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर आखिरी बार टेस्ट मैच साल 1997 में जीता था
कंगारू अपने घर में पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच हारे
नई दिल्ली। रविवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ब्रीस्बेन के गाबा मैदान पर एक नया इतिहास रच दिया है।
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर आखिरी बार टेस्ट मैच साल 1997 में जीता था. इस जीत के साथ ही 27 साल से चला आ रहा सूखा भी खत्म हो गया।
वेस्टइंडीज ने दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच (AUS vs WI 2nd Test ) में आस्ट्रेलिया को 8 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट पूरे 10 विकेट से जीता था। वेस्टइंडीज ने 2000 के बाद से ऑस्ट्रेलिया (Australia vs West Indies) में अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे केवल एक में जीत, 15 में हार मिली है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में यह पहला मौका है जब कंगारू कोई डे-नाइट टेस्ट मैच हारे हैं।
वेस्टइंडीज के लिए उसके कप्तान शमर जोसेफ ने सात विकेट चटकए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ अकेले डटे रहे और उन्होंने 91 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाजों के आउट होने के कारण स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की हार को टाल नहीं पाए। मेजबान ऑस्ट्रेलिया को इस मैच को जीतने के लिए 216 रनों का टारगेट मिला था और वेस्टइंडीज ने उसे 207 रन पर ऑलआउट कर दिया।