
Surya Pratap Shahi Mayawati shahtimesnews
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की यात्रा के सवाल पर सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भारत को तोड़ा किसने था। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि किसकी सहमति से हिन्दुस्तान और पाकिस्तान बंटा
देवरिया,(Shah Times) । बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि समाजवादी पार्टी (sp) से बार बार मिले धोखे को बहुजन समाज पार्टी (bsp) सुप्रीमो मायावती (mayawati ) अब समझी हैं और यही वजह है कि उन्होने इंडिया अलायंस में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अपने पैतृक गांव पकहां में खिचड़ी के अवसर पर सहभोज के आयोजन के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। मायावती द्वारा इंडिया गठबंधन को बायकाट करने के सवाल पर शाही ने कहा कि मायावती इस प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रही हैं। एक उनका अच्छा जनाधार रहा है। वे समाजवादी पार्टी के धोखे में आने के नाते 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ी और उनके ऊपर ही उन्हीं लोगों ने इस गठबंधन को लेकर उनपर आरोप लगाये थे।
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा “ 1989 में मायावती के साथ गेस्ट हाउस कांड हुआ, वो भुक्तभोगी हैं। यह कहा जाता है कि दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है। उनको पहले ही समझ लेना चाहिए था कि समाजवादी पार्टी का चेहरा क्या है। सपा के चेहरे पर ऊपर से नकाब है और अन्दर दूसरा चेहरा है और इसको अब मायावती पहचान गई है।
”कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की यात्रा के सवाल पर सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भारत को तोड़ा किसने था। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि किसकी सहमति से हिन्दुस्तान और पाकिस्तान बंटा। 15 अगस्त 1947 से पहले जिन लोगों ने भारत को तोड़ने की साजिश किया, वहीं लोग आज भारत को जोड़ने की तथाकथित यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा कि जिन लोगों ने देश में भाषा वाद और धार्मिक उन्माद पैदा किये। वही लोग आज भारत जोड़ों यात्रा निकालकर जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे है। देश की जनता सब जान रही है और देश और दुनिया में नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है।
Uttar Pradesh Agriculture Minister, Surya Pratap Shahi , Bahujan Samaj Party ,BSP, supremo Mayawati has now understood the repeated , Samajwadi Party , India Alliance, Rahul Gandhi,Mayawati GuestHouseCase , Bharat Jodo Nyay Yatra,partition india and pakistan, Akhilesh Yadav,bjp






