
यूपी आवास विकास की ओर से प्रदेश के चार शहरों में आवासीय योजना लाने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए धनराशि निर्धारित कर दी गई है। आवासीय योजना आने से इन शहरों में बसने की योजना बना रहे लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा लखनऊ की योजना पर भी अगले महीने से विचार किया जाएगा।
मेरठ (शाह टाइम्स) आवास विकास की ओर से उत्तर प्रदेश के चार शहरों में आवासीय योजना लाने की योजना तैयार की गई है। इसको लेकर विभागीय स्तर पर प्लानिंग कर ली गई है। मेरठ, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर और झांसी में बड़ी आवासीय योजना शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इन चारों शहरों में शुरू की जाने वाली आवासीय योजना पर कुल 3392 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शुक्रवार को हुई आवास विकास बोर्ड की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है। बोर्ड ने लखनऊ की सौमित्र विहार योजना पर अगले महीने से विचार शुरू करने का निर्णय लिया है।
आवास विकास करेगा 2000 करोड़ रुपये खर्च
आवास विकास की बोर्ड बैठक में चार शहरों में आवास योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसमें मेरठ की आवास योजना भी शामिल है। शहर के हापुड़ रोड पर आवास विकास द्वारा आवास योजना शुरू की जाएगी। 610 हेक्टेयर भूमि पर आवास योजना लाई जाएगी। हापुड़ रोड परियोजना पर आवास विकास 2000 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
इन शहरो को मिलेगा लाभ
आवास विकास बोर्ड में तीन अन्य शहरों के लिए आवास योजना पर निर्णय लिया गया है। इसमें प्रयागराज का नाम भी शामिल है। हाल ही में प्रयागराज संगम पर दिव्य भव्य कुंभ का आयोजन किया गया है। अब वहां आवास योजना लाई जा रही है। प्रयागराज के रायबरेली रोड पर आवास विकास द्वारा आवास योजना लांच की जाएगी। यहां 673 हेक्टेयर भूमि पर आवास योजना लाने की योजना है। इसके लिए आवास विकास 520 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
महारानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी में भी आवास विकास की आवास योजना आने वाली है। बोर्ड बैठक में यहां मुस्तरा रोड पर 622 हेक्टेयर भूमि पर योजना लांच करने की योजना है। इस योजना पर 372 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, मुजफ्फरनगर में जानसठ रोड पर 284 हेक्टेयर भूमि पर आवास विकास की आवासीय योजना बनेगी। इसके लिए विभाग 500 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
बजट में भी हुई है मंजूर
आवास विकास परिषद ने प्रदेश में आवासीय योजनाओं के लिए 3720 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर दिया है। आवास विभाग के प्रमुख सचिव पी. गुरु प्रसाद की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। बैठक के बाद आवास आयुक्त बलकार सिंह ने बताया कि योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट आएगी। इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि आवास योजना के किस हिस्से में आवास, व्यावसायिक क्षेत्र और ग्रीनबेल्ट विकसित किए जाएंगे।