
‘लाल डायरी’ को लेकर तीखे तंज कसे “लाल डायरी’ क्या है और इसे लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार में इतनी घबराहट क्यों?”
दिल्ली। भाजपा (BJP) ने राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस (Congress) की अशोक गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा द्वारा विधानसभा में लायी गई ‘लाल डायरी’ को लेकर तीखे तंज कसे और पूछा कि अगर गहलोत सरकार गलत नहीं हैं तो इतना घबरा क्यों रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में सवाल किया, “लाल डायरी’ क्या है और इसे लेकर राजस्थान (Rajasthan) की कांग्रेस सरकार में इतनी घबराहट क्यों?”
शेखावत ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने विधानसभा पटल पर ये विषय रखा कि अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) से महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो पाई है तो उन्हें मंत्री पद से निकाल दिया गया। मंत्री पद से निकाले जाने के बाद आज राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha)विधानसभा में एक लाल डायरी लेकर पहुंचे, जिसे लेकर उनका दावा है कि ये डायरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार गिरा सकती है। उन्होंने कहा कि ये लाल डायरी वर्ष 2020 में कांग्रेस (Congrees) के एक वरिष्ठ नेता और गहलोत के राजदार के घर आयकर के छापे के दौरान बरामद की गई थी। तब गुढ़ा राजस्थान पुलिस और अपने साथियों के साथ जाकर आयकर अधिकारी से यह लाल डायरी छीन लाए थे।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा कि गुढ़ा के मुताबिक इस लाल डायरी में अशोक गहलोत साहब के कई राज छिपे हैं। इस लाल डायरी का रहस्य जिस दिन खुलेगा, उस दिन राजस्थान में एक बड़ा हंगामा होगा और कई लोगों के राजनीतिक वजूद हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो जाएंगे। केन्द्रीय मंत्री ने पूछा कि यदि गहलोत पाक साफ हैं और कुछ भी गलत नहीं हुआ है तो उन्हें या सरकार के लोगों को घबराने की क्या जरूरत है। गहलोत सरकार की घबराहट बता रही है कि कहीं कोई गड़बड़ है।