स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की पेशकश के पीछे क्या है तर्क ?

स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी महासचिव के पद से दिया इस्तीफा 

लखनऊ ,(Shah Times ) । विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजे पत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफे की पेशकश इस तर्क के साथ की है कि उनके बयान दलित, पिछड़े और आदिवासियों के हित में होते है मगर पार्टी उन्हे उनका निजी बयान कह कर पल्ला झाड़ लेती है जबकि अन्य राष्ट्रीय महासचिवों के बयान पार्टी के ही माने जाते है।

इसके अलावा कई मौकों पर पार्टी हित में उनके सुझावों और प्रयासों की अनदेखी की गयी है जो स्वीकार्य नहीं है। इसलिये वे महासचिव पद से इस्तीफा दे रहे है हालांकि पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता के नाते वह पार्टी हित में काम करते रहेंगे।

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस और हिन्दू धर्म को लेकर कई विवादित बयान दिये हैं जिसको लेकर उनकी खासी आलोचना हुयी है। सपा विधायक मनोज पांडे समेत कुछ अन्य नेता तो खुल कर उनके बयानो का विरोध करते रहे हैं वहीं सपा नेतृत्व ने मौर्य के बयानाे से पल्ला झाड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here