
Palampur
पालमपुर (Shah Times): हिमाचल विजिलेंस को (Palampur) बड़ी कामयाबी मिली है। विजिलेंस ने पालमपुर से एक फेसबूक का पत्रकार कहे जाने वाले को धरा है। शाह टाइम्स से विशेष बातचीत में पूरे मामले में छानबीन कर रहे एसपी विजिलेंस बदरी सिंह ने बताया कि यह पत्रकार 20 लाख और एक गाडी की डिमांड की थी।
भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उत्तरी जोन धर्मशाला की एक टीम ने कांगड़ा जिले के पालमपुर स्थित एक चैनल के मालिक अमीर चंद डोगरा को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
यह गिरफ्तारी पालमपुर निवासी भुवनेश चंद सूद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि डोगरा पालमपुर क्षेत्र में उनके बेटे द्वारा भूमि खरीद से संबंधित एक छेड़छाड़ किए गए वीडियो क्लिप के प्रसारण के माध्यम से उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर पैसे वसूल रहा था।
शिकायत के अनुसार, डोगरा ने वीडियो को दबाने के लिए शुरुआत में 15 लाख रुपए और ऑडी कार की मांग की थी। बातचीत के बाद रकम घटाकर 12 लाख रुपए कर दी गई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) धर्मशाला ने एक विशेष टीम बनाई, जिसने जाल बिछाया। डोगरा को शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपए की पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
एएसपी बद्री सिंह के अनुसार धर्मशाला में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच अभी चल रही है।
अधिकारियों ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और नागरिकों से बिना किसी डर के ऐसी किसी भी घटना की रिपोर्ट करने का आग्रह किया है।
यह था पूरा मामला
दरअसल, हाल ही में पालमपुर में एक लैंड स्कैम सामने आया था। इस मामले में लोगों की सहमति और जानकारी के ही बिना ही राजस्व विभाग की मिलीभगत के चलते कुछ लोगों की जमीन बेच दी गई। इस मामले पर फेसबुकिये पत्रकार अमीर चंद डोगरा ने ‘ए-स्टार न्यूज’ पालमपुर नाम से फेसबुक पर बनाए चैनल पर कुछ लाइव और वीडियो शेयर किए थे।
हुआ यूं कि शिक्षण संस्थान नर्सिंग कॉलेज के संचालक भुवनेश्वर सूद ने इस मामले पर शिकायत दी थी। सूद ने शिकायत में कहा था कि फेसबुकिये पत्रकार अमीर चंद डोगरा ने जमीन घोटाले से जुड़े वीडियो डिलीट करने की एवज में 20 लाख रुपये और ऑडी गाड़ी की डिमांड की। इस दौरा मोल भाव के बाद 12 लाख रुपये देने पर डील फाइनल की गई।
भुवनेश्वर सूद ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की. बाद में जजब पैसे देने के बहाने फेसबुकिये पत्रकार डोगरा को ऑफिस में बुलाया गया तो वहां पर विजिलेंस टीम ने उसे पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने बताया कि दफा 308 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि फेसबुकिये पत्रकार अमीर चंद डोगरा के फेसबुक पैज चैनल पर 15 हजार के करीब फोलोअर्स हैं।