
Priyanka Gandhi Shah Times
लखनऊ l कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सुनाई बचपन की आंखों देखी जब अमेठी की महिला ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को डांट ने लगाई थी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा
“मेरे पिता जी प्रधानमंत्री थे। मैं उनके साथ अमेठी गई। वे खुद जीप चलाते हुए गए थे। हम एक गांव में पहुंचे। वहां उतरे तो लोगों से बात करने लगे। एक महिला अचानक पिता जी को डांटने लगी कि पानी बरसा और सड़क डूब गई। तुमने क्या किया… और पिता जी उनको जवाब दे रहे थे।… ये उस समय की राजनीति है जब प्रधानमंत्री तक को एहसास होता था कि जनता के प्रति उसकी जवाबदेही है।”