
Manoj Kumar with wife Sashi
Happy Birthday “मिस्टर भारत कुमार”
Report by- Anuradha Singh
Bollywood: हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार “मिस्टर भारत कुमार” से फेमस मनोज कुमार को आखिर कौन नहीं जानता एक वक्त पर हिंदी सिनेमा में राज करने वाले मनोज कुमार को यूं तो फिल्म जगत में देश भक्ति वाले किरदार निभाते हुए देखा गया है लेकिन क्या आपको पता है कि मिस्टर भारत कुमार की लव स्टोरी किसी फिल्मी की कहानी से कम नहीं है।
यह बात तो सच है कि मनोज कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी काफी स्ट्रगल के बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में अपना नाम कमाया था लेकिन उससे ज्यादा स्ट्रगल उन्हें अपनी मनपसंद लड़की से अपने दिल की बात कहने में करना पड़ा था।

मनोज कुमार की उनकी पत्नी शशि से मुलाकात तब हुई थी जब वह ग्रेजुएशन कर रहे थे और दिल्ली में ग्रेजुएशन के दौरान अक्सर पढ़ने के लिए अपने दोस्त के घर जाया करते थे, तब वहां पहली बार मनोज कुमार की नजर शशि पर पड़ी थी वैसे तो मनोज कुमार का कहना है की शशि से मिलने से पहले उन्होंने किसी भी लड़की को कभी गलत इरादे से नहीं देखा था मगर शशि को देखने के बाद मानो जैसे वह खुद को ही भूल बैठे थे तकरीबन एक डेढ़ साल तक ये कारवां चलता रहा दोनों एक दूसरे को देख कर अपने प्यार का इजहार तो करते लेकिन दोनों में से किसी के पास इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह जाकर अपने दिल की बात कह सके।
लेकिन मनोज कुमार के दोस्तों ने दिल की बात जाहिर करने में मनोज कुमार की मदद की और दोस्तों की मदद से आखिर मनोज कुमार ने अपने दिल की बात शशि से कही। रिलेशनशिप में आने के बाद मनोज कुमार के परिवार वालों को उनके रिलेशनशिप से कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन शशि के भाई और मां को मनोज कुमार और शशि के रिश्ते से ऐतराज जरूर था। लेकिन वह कहते है ना कि सच्चे प्यार के आगे तो खुदा भी झुक जाता है तो घरवाले क्या चीज है आखिरकार शशि के घर वालों ने मनोज कुमार और उनके रिश्ते को अपना लिया और दोनों शादी के बंधन में बंध गए

मनोज कुमार कहते हैं उनकी वाइफ उनके लिए किसी गुडलक से कम नहीं है अपने एक इंटरव्यू में मनोज कुमार ने कहा था कि शादी के बाद मेरी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो रही थी इसके बाद में सुपरस्टार बन गया था।आपको बता दें कि शशि और मनोज कुमार की शादी को पूरे 51 साल हो चुके हैं और मनोज कुमार अपने परिवार वालों के साथ आज अपना 86 जन्मदिन मना रहे हैं।







