
टाइगर श्रॉफ स्टारर “गणपथ“ का नया पोस्टर रिलीज
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) स्टारर फिल्म ‘गणपथ’ (Ganapath) का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।
पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर निर्मित फिल्म गणपथ- राइज ऑफ द हीरो में टाइगर श्राफ (Tiger shroff) के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) और अमिताभ बच्चन की अहम किरदार में नजर आएंगे है।
गणपथ- राइज ऑफ द हीरो में फिल्म का पोस्टर टाइगर श्राफ (Tiger shroff) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर कर लिखा, उसको कोई क्या रोकेगा…जब बप्पा का है उस पर हाथ आ रहा है गणपथ…करने एक नई दुनिया की शुरुआत, #गणपथ आ रहा है# गणपथ इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
फिल्म गणपथ- राइज ऑफ द हीरो के पोस्टर में टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। पोस्टर में टाइगर के बाल बिखरे है और उन्होंने आंखों में सूरमा लगा रखा है।
गुड कंपनी के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट (Pooja entertenment) द्वारा प्रस्तुत और विकास बहल (Vikas Bahl) द्वारा निर्देशित गणपथ-राइज ऑफ द हीरो का निर्माण वाशु भगनानी (Vashu bhagnani), जैकी भगनानी (jackky bhagnani), दीपशिखा देशमुख (Deepsikha Deshmukh) और विकास बहल (Vikas Bahl) ने गया है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।