
पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बीजेपी के पूर्व सांसद ने पीजीआई अस्पताल (PGI Hospital) में डॉक्टरों पर अपने बेटे का इलाज नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है जिससे उसकी मौत हो गई।
भैरो प्रसाद मिश्रा (Bhairon Prasad Mishra) ने कहा कि वो डॉक्टरों से गुहार लगाते रहे लेकिन उन्होंने इलाज नहीं किया। समय पर बेटे को इलाज नहीं मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई। मिश्रा ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने उनके बेटे को हाथ तक नहीं लगाया।
बेटे की मौत के बाद नाराज पूर्व सांसद धरने पर बैठ गए। इसके बाद अस्पताल के डायरेक्टर और CEO ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर बेटे के शव के साथ वहां से भेजा। इसके बाद अस्पताल के डायरेक्टर ने कमेटी बनाकर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सरकार को हिंदू मुस्लिम करने से फुर्सत मिले तो कुछ काम की सोचें हर तरफ़ बुरा हाल है कोई कुछ करने को तैयार नहीं है पुलिस ने भी आंतक मचा रखा है हिन्दू मुस्लिम के आधार पर काम किया जा रहा है जिससे सरकार खुश है जनता खुश है या नहीं इससे न सरकार को मतलब है और न विभागों को अधिकारी और कर्मचारी झंडे का रंग बदलते ही रुख बदल लेते हैं और सरकार समझती है कि सब कुछ बहुत बढिया है लेकिन हो कुछ नहीं रहा होता है जब भी मुद्दों पर बहस या चर्चा होगी तो यह यकीन के साथ कहा जा सकता हैं कि सरकार फेल साबित हो जाएगी।
सरकार को हिंदू मुसलमान की रणनीति ने उसके पापों को ढक रख्खा है और सरकार जनता के प्रकोप से बच रही है लेकिन यह कवच सरकार को ज्यादा दिनों तक नहीं बचा सकती हैं।
https://shahtimesnews.com/todays-history-social-reformer-swami-dayanand-saraswati-passes







