
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी सनातन धर्म का गौरव बढ़ता है, सपा को तकलीफ होती है। मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा के दौरान उन्होंने यह बयान दिया।
अयोध्या, (Shah Times) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जब भी सनातन धर्म का गौरव बढ़ता है, देश का सीना चौड़ा होता है, लेकिन एक विशेष दल को इससे तकलीफ होती है।
योगी आदित्यनाथ के इस बयान से आगामी मिल्कीपुर उपचुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा इसे राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद के मुद्दे पर लड़ने की तैयारी में है, जबकि सपा इसे अलग नजरिए से देख रही है।
मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,
“एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पिछले दो महीनों से सपा अध्यक्ष के पोस्ट देखिए, वे प्रयागराज महाकुंभ का विरोध करते आए हैं। अब तक 34 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। पूरी दुनिया इस महाकुंभ से अभिभूत है, लेकिन सपा को इससे पीड़ा हो रही है। जिससे सनातन धर्म का गौरव बढ़ता हो, उससे सपा को परेशानी होती है।”
अयोध्या के विकास का सपा ने किया विरोध:
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने अयोध्या में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई।
“2016 में सपा सरकार के दौरान मात्र 2.35 लाख पर्यटक अयोध्या आए थे, जबकि 2024 में यह संख्या 16.11 करोड़ हो गई। सपा की दृष्टि सिर्फ सैफई तक सीमित है। जब भी हमने अयोध्या के विकास की योजना बनाई, सपा ने विरोध किया। यहां तक कि राम मंदिर निर्माण और रामलला के विराजमान होने पर भी सपा विरोध में रही।”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर, रैन बसेरों का नाम निषादराज गुह के नाम पर और रसोई का नाम मां शबरी के नाम पर रखा गया, तो भी सपा को पीड़ा हुई।
सपा का गुंडाराज और अपराधियों से संबंध:
योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,
“सपा को गाजी और पाजी (बदमाश) प्यारे हैं। इन्हें बेटियों की इज्जत पर हाथ डालने वाले अपराधी पसंद हैं। अयोध्या में एक बेटी के साथ हुई घटना पर सपा का सांसद नौटंकी कर रहा है, जबकि जांच में भी सपा का कोई न कोई दरिंदा शामिल होगा।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने 64 हजार एकड़ भूमि भूमाफियाओं से मुक्त कराई।
“सपा का नारा था – खाली प्लॉट हमारा है…! लेकिन हमारी सरकार ने एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाकर इनका धंधा चौपट कर दिया।”
मिल्कीपुर उपचुनाव: राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद:
योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि
“एक तरफ भाजपा के राष्ट्रवादी कार्यकर्ता चंद्रभानु पासवान मैदान में हैं, दूसरी ओर सपा के परिवारवाद का प्रतीक खड़ा है, जिसका नाम भू-माफिया और अनैतिक गतिविधियों में आता है।”
अयोध्या मॉडल का उदाहरण:
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में आज फोरलेन सड़कें, रेलवे लाइन डबल, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और सरयू में स्टीमर सेवा जैसी सुविधाएं हैं।
“सपा कहती थी कि राम मंदिर का समाधान होगा तो खून की नदियां बहेंगी, लेकिन खून बहाने वाले जहन्नुम में चले गए हैं। आज अयोध्या का विकास पूरे देश के लिए एक मॉडल है।”
जनसभा में मौजूद नेता:
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जेपीएस राठौर, गिरीश चंद्र यादव, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक रामचंद्र यादव, पूर्व सांसद लल्लू सिंह सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।