सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आखिर क्यों ले रहे हैं संन्यास ?

बेकेनहैम, (Shah Times) । ऑस्ट्रेलिया के तजुर्बे कार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर( david warner) अगले साल जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपने घरेलू मैदान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर अपने टेस्ट कैरियर को विराम देने पर गौर कर रहे हैं।

लंबे वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे डेविड वॉर्नर ने पिछले दो सालों में 17 टेस्ट खेलकर केवल एक सेंचुरी बनाई है। उन्होंने कहा था कि वह इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद अपने इंटरनेशनल कैरियर का करना चाहते हैं, लेकिन अब उन्होंने टेस्ट कैरियर को लेकर नयी खबर दी है।

वॉर्नर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप (2024) में शायद मेरा आखरी मैच होगा। मैं इसका श्रेय अपने और अपने परिवार को देता हूं। अगर मैं यहां (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में) रन बना सकता हूं और ऑस्ट्रेलिया में वापस खेलना जारी रख सकता हूं, तो मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मैं वेस्ट इंडीज के विरुद्ध होने वाली सीरीज नहीं खेलूंगा। अगर मैं पाकिस्तान शृंखला तक पहुंच जाऊं तो वहां (अपना करियर) समाप्त कर दूंगा।”

वॉर्नर आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं। साल 2009 में पदार्पण करने के बाद से वह ऑस्ट्रेलिया के लिये 103 टेस्ट, 142 वनडे और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

वॉर्नर ने कहा, “मैंने हर मैच ऐसे खेला है जैसे कि वह मेरा आखिरी हो। मेरा खेलने का यही तरीका रहा है। यह क्रिकेट की मेरी शैली है। मैं बस पूरी लगन से अपने ऊपर काम करता रहता हूं।”

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वॉर्नर साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप तक सीमित ओवर क्रिकेट से जुड़े रहना चाहते हैं। खेल के सबसे लंबे प्रारूप के विपरीत, टी20 अंतरराष्ट्रीय में वॉर्नर की फॉर्म शानदार रही है जहां वह 2021 के बाद से 40 की औसत और 147 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।

“मैं 2024 विश्व कप खेलना चाहता हूं। यह कुछ ऐसा है जो मेरे दिमाग में हमेशा रहता है। हमें इससे पहले काफी क्रिकेट खेलनी है, और फिर मुझे लगता है कि फरवरी से सब रुक जाएगा। इसके बाद मैं जाहिर तौर पर आईपीएल और कुछ अन्य फ्रैंचाइजी लीग खेलूंगा और जून (टी20 विश्व कप) में खेलने के लिये लय में आने की कोशिश करूंगा।”

Australia, opening batsman, David Warner , Sydney Cricket Ground (SCG) ,Retirement, Shah Times

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here