
भाजपा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए इल्जाम लगाया कि केजरीवाल सरकार ने पिछले साल 31 दिसंबर तक कचरे के पहाड़ को हटाने का वादा किया था, लेकिन उसने वादा पूरा नहीं किया।
नई दिल्ली, आसिफ़ ख़ान (Shah Times )।ईस्ट दिल्ली के दल्लूपुरा गाजीपुर लैंडफिल साइट कूड़े के पहाड़ की पर इतवार शाम करीब 5.23 बजे अचानक आग लग गई। आग की खबर लोकल पुलिस और फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को दी गई। खबर मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट एसओ ने बताया कि आग दल्लूपुरा गाजीपुर लैंडफिल साइट कूड़े के पहाड़ में पैदा होने वाली गैस की वजह से लगी थी। मौजूदा वक्त में 10 फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
इनमें से गाजीपुर लैंडफिल साइट कूड़े के पहाड़ के ऊपरी हिस्से पर मौजूद हैं। खौफनाक गर्मी की वजह से टेंपरेचर में इज़ाफा होने आग बुझाने में मुश्किलें पैदा हो रही हैं। आग बुझाने के काम में जेसीबी मददगार हो रही है। सुबह तक आग पर काबू पा लिया जाएगा।
फायर ब्रिगेड वॉटर बाउजर कूड़े के पहाड़ नीचे ही खड़े हैं क्योंकि इन्हें ऊपर नहीं ले जाया जा सकता है। ऊपर चार गाड़ियां लगी हैं। कुछ खाली होकर आ रही हैं कुछ भरकर जा रही हैं। जेसीबी भी लगाए गए हैं। जेसीबी से काफी मदद मिल रही है। आग जहां लगी है वह जगह ऊंचाई पर है। आग खौफनाक है जिससे ज्यादा हीट पैदा हो रही है। इससे दमकल कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत पैदा हो रही है। कूड़े के पहाड़ में भीतर गैस बनती है जिससे आग लगती है।
इतवार शाम 5.23 बजे गाजीपुर लैंड फिल साइट में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। पानी डालने से आग की लपटे तो कम हो रही हैं, लेकिन धुंआ बढ़ रहा है। पानी सूखते ही दोबारा आग लग जा रही है।
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि कूड़े के दबाव से वहां मीथेन गैस बनती है, जिससे बार-बार दोबारा आग भड़कती है। आग गर्मी से खुद लगी या किसी इंसानी भूल की वजह से इसका पता नहीं चल सका है।
एक लोकल बाशिंदे ने बताया- लैंडफिल साइट के आसपास सबसे पहली और सबसे बड़ी परेशानी दमघोटू बदबू है।
पॉल्यूशन ने पिछले 10 सालों से इलाके में बाशिंदों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। कई बार इसके खिलाफ शिकायत की गई लेकिन सरकार ध्यान नहीं देती है। एक दूसरे बाशिंदे ने कहा कि यहां रहने वालों के लिए जिंदगी मुश्किल है।
फायर ब्रिगेड की अतिरिक्त गाड़ियों को तैयार रखा गया है। आग लंबे वक्त तक जलती रह सकती है।
पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
इस बीच भाजपा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए इल्जाम लगाया कि केजरीवाल सरकार ने पिछले साल 31 दिसंबर तक कचरे के पहाड़ को हटाने का वादा किया था, लेकिन उसने वादा पूरा नहीं किया। इस हादसे के कारण क्षेत्र में धुआं फैल गया है, जिससे लोगों को मुश्किल हो रही है।सरकार कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए काम नहीं कर रही है। सरकार का सफाई पर कोई फोकस नहीं है।
फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का आना-जाना लगा हुआ था। दमकल कर्मियों का कहना था कि कूड़ों के पहाड़ में लगी आग अक्सर कई-कई दिनों तक चल जाती है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। एक जगह आग बुझाई जाती है तो दूसरी जगह भड़क जाती है।
वहीं गाजीपुर लैंडफिल साइट कूड़े के पहाड़ की फिल साइट के आसपास रह रहे लोकल लोगों का कहना है कि गर्मियों में अक्सर यहां आग लग जाती है।







