
प्रियंका गांधी आज ग्वालियर में हैं, लेकिन उन्हें पहले ये बताना चाहिए कि उन्होंने पिछली बार ग्वालियर की जनता की पीठ में छुरा क्यों भोंका?
भोपाल । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर प्रवास के बीच प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से सवाल किया है कि उन्होंने पिछली बार ग्वालियर की जनता के साथ धोखा क्यों किया और उन्हें इसके लिए वहां की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
डॉ मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज ग्वालियर में हैं, लेकिन उन्हें पहले ये बताना चाहिए कि उन्होंने पिछली बार ग्वालियर की जनता की पीठ में छुरा क्यों भोंका। जनता से सरोकार रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के नाम पर वोट लिए और कारोबार से सरोकार रखने वाले कमलनाथ को चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप दी। इसके लिए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को ग्वालियर की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा कि आज प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर जा रही हैं, ये अच्छी बात है पर उन्हें गुरुद्वारे जाकर 1984 के सिख दंगों के लिए माफी भी मांगना चाहिए। डॉ मिश्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को अपने साथ मंच पर बैठने वाले कमलनाथ (Kamalnath) से पूछना चाहिए कि उन्होंने 15 महीने के शासन में प्रदेश को 15 साल पीछे क्यों पहुंचा दिया और कांग्रेस के शीर्षस्थ नेता राहुल गांधी (Rahul Gnadhi) से पिछले चुनाव के समय कर्जमाफी का झूठ क्यों बुलवाया।