
Shocking incident in Muzaffarnagar! A wife allegedly tried to poison her husband by mixing poison in his coffee due to suspicion of an extramarital affair. The victim is in critical condition at the hospital, and police have filed a case against the accused woman. Read the full story
मुजफ्फरनगर में दिल दहलाने वाली घटना! पत्नी ने अवैध संबंधों के शक के चलते पति को कॉफी में जहर देकर मारने की कोशिश की। पीड़ित अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती, पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज किया। पढ़ें पूरी खबर।
मुजफ्फरनगर (शाह टाइम्स) मेरठ की घटना के बाद सनसनीखेज मामला आया सामने, दो साल पहले हुई थी शादी
मेरठ की घटना के बाद मुजफ्फरनगर में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक और मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने अपने पति को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी पत्नी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा
जहर मिली कॉफी पीने के बाद 26 वर्षीय अनुज शर्मा की तबीयत बिगड़ गई, जिसे गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले उसके भाई की शादी गाजियाबाद की पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद उनके बीच विवाद शुरू हो गया था।
अतिरिक्त संबंध बना विवाद की वजह
अनुज और पिंकी के बीच झगड़े की असली वजह पिंकी के किसी और युवक से संपर्क में रहना था। अनुज की बहन के मुताबिक, शादी से पहले पिंकी का अफेयर था और शादी के बाद भी वह उस युवक से मैसेज और वीडियो कॉल पर बातचीत करती थी। अनुज ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन पिंकी का व्यवहार नहीं बदला। जब अनुज ने उसका मोबाइल चेक किया, तो उसे उस युवक की तस्वीरें और बातचीत के प्रमाण मिले।
कॉफी में जहर मिलाकर की जान से मारने की कोशिश
परिवार का आरोप है कि 25 मार्च की शाम पिंकी ने अनुज को जहर मिली कॉफी पिलाकर मारने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर अनुज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर पिंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मेरठ की घटना से जुड़ रही कड़ियां
गौरतलब है कि हाल ही में मेरठ में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी। पुलिस इस नए मामले की भी गहराई से जांच कर रही है।