
भारत एक आजाद देश है, जिसमें सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। इसके लिये वे देश की राजधानी दिल्ली में जाकर अपनी बात रख सकते हैं
फतेहाबाद,(Shah Times) । हरियाणा के फतेहाबाद में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की आपात काल बैठक वीरवार जाट धर्मशाला में हुई।
बैठक में पत्रकारों से वार्ता के दौरान पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के जिला प्रधान मंदीप नथवान ने बताया कि भारत एक आजाद देश है, जिसमें सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। इसके लिये वे देश की राजधानी दिल्ली में जाकर अपनी बात रख सकते हैं। मगर सरकार किसानों के साथ तानाशाही करके किसानों की आवाज को दबाने का काम रही है।
पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के जिला प्रधान मंदीप नथवान ने कहा कि किसानों के समर्थन में संगठन ने निर्णय लिया है कि कल 16 फरवरी को
12 बजे से लेकर तीन बजे तक सभी टोल प्लाजे बंद करेंगे और पुलिस ने अपनी कार्रवाई नहीं रोकी तो अगला फैसला संगठन हरियाणा को जाम करने का लिया है।







