
चंडीगढ़ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा है कि हरियाणा सरकार (Haryana Government) को महिलाओं और बच्चों के साथ हुये अपराधों की जांच महिला पुलिस से करानी चाहिये ताकि पीड़ित अपना दर्द बिना किसी संकोच के बता सकें।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि पीड़ित महिलाओं और बच्चों की हालत को कोई महिला पुलिस अधिकारी अधिक गम्भीरता से समझ सकती है। इसकी वजह महिला पुलिस कर्मियों का अपेक्षाकृत अधिक संवेदनशील होना भी है। महिला पुलिस अधिकारियों को पीड़ित की मनोवैज्ञानिक स्थिति समझने का भी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के यौन शोषण के हर रोज औसतन नौ मामले आ रहे हैं।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने दावा किया कि राज्य में अनेक मामलों में अदालतों में चालान भी निर्धारित समय अवधि में पेश नहीं हो रहे हैं। इससे न सिर्फ अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं, बल्कि पीड़ितों को भी न्याय मिलने में संदेह पैदा होने लगता है। कई बार सही जांच न होने के कारण आरोपी सबूतों के अभाव में अदालत से बरी भी हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में संगठित अपराध लगातार बढ़ रहा है। आपसी वर्चस्व और वसूली की लड़ाई में गैंगवार चल रही है। फिरौती और रंगदारी वसूलने का कारोबार फल-फूल रहा है। जिन हाथों को रोजगार की जरूरत थी, वे मजबूरी में अब तमंचे उठाए घूम रहे हैं। इससे न कोई दुकानदार सुरक्षित बचा है, न ही कोई व्यापारी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें