
Manipur
Report by – Anuradha Singh
Manipur: मणिपुर में 2 महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाने का शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल होने के बाद मणिपुर में स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसके बाद देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाई जा रही है वही इंफाल में भी महिलाएं जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
शनिवार को महिलाओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हुई इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, घटना के बाद से मिजोरम में रह रहे कई लोगों को राज्य छोड़कर जाने की धमकी भी दी जा रही है। हालांकि के हालात पर काबू पाते हुए किसी तरह पुलिस ने एक्शन लेते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया है पूरे इलाके में राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों की टीम फ्लैग मार्च कर रही है।
केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश
केंद्र सरकार ने घटना में वायरल हुए वीडियो को लेकर ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आदेश जारी करें है कि मणिपुर राज्य की दो महिलाओं का वीडियो शेयर ना किया जाए साथ ही केंद्र सरकार ने कहा कि इस मामले में पूरी तरह से जांच की जा रही।