
विश्व कप फाइनल
अहमदाबाद। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Men’s Cricket World Cup 2023) में भारत और आस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच खिताबी मुकाबले से पहले भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एयरशो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।
दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में फाइनल मुकाबला दोपहर दो बजे खेला जायेगा लेकिन उससे पहले दोपहर 12.30 बजे फ्लाइट कमांडर और डिप्टी टीम लीडर विंग कमांडर सिधेश कार्तिक (Sidhesh Karthik) के नेतृत्व में सूर्य किरण विमान दस मिनट तक हवा के करतब दिखायेंगे। पहली बार, संगीत के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में एक आकर्षक नाइन हॉक कलाबाज़ी का प्रदर्शन कर नए भारत को सलामी देगा। उड़ानें अहमदाबाद हवाई अड्डे (Ahmedabad Airport) से उड़ान भरेंगी और नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) के ऊपर वर्टिकल एयर शो करेंगी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मैच के दौरान शाम साढ़े पांच बजे से 15 मिनट का ब्रेक लिया जायेगा जिसमें पहली बार, विश्व कप विजेता कप्तानों को बीसीसीआई सम्मानित करेगी। इसके साथ ही आईसीसी पुरुष सीडब्ल्यूसी ट्रॉफी (ICC Men’s CWC Trophy) के साथ उनकी जीत के पल की 20 सेकंड की रील हाइलाइट्स बड़े स्क्रीन पर दिखाई जाएंगी। इसके बाद कप्तान बीसीसीआई के स्टार एंकर के साथ बातचीत में अपनी विश्व कप जीत का जिक्र करेंगे।
तीसरे समारोह में देश के नंबर वन संगीत निर्देशक प्रीतम स्टेडियम में 500 से अधिक नर्तकों के दल के साथ पेश करेंगे। दूसरे ड्रिंक्स ब्रेक में 90 सेकंड का एक लेजर शो रात 8.30 बजे से शुरू होगा। इसके अलावा, पहली बार किसी खेल प्रतियोगिता में चैंपियंस की ताजपोशी आसमान से की जाएगी, जिसमें 1,200 ड्रोन रात में जादू बिखेरेंगे। इसके बाद मनमोहक आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा।







