वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 23 सितंबर को रात आठ बजे जी सिनेमा पर होगा
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर (World Television Premiere) 23 सितंबर को रात आठ बजे जी सिनेमा पर होगा।
‘किसी का भाई किसी का जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में सलमान खान (Salman Khan) के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), वेंकटेश (Venkatesh), भूमिका चावला (Bhumika Chawla), राघव जुयाल (Raghav Juyal), सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam), जस्सी गिल (Jassi Gill), शहनाज़ गिल (Shahnaz Gill), पलक तिवारी (Palak Tiwari) और विनाली भटनागर (Vinali Bhatnagar) जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म में बड़े पर्दे के जाने-माने प्रेम और सुमन की मशहूर जोड़ी यानी सलमान खान और भाग्यश्री भी 34 साल बाद एक साथ नजर आएंगे।
फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर सलमान खान (Salman Khan) ने कहा, जब मैंने पहली बार ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे यह तुरंत ही पसंद आ गई थी। भाईजान का किरदार ऐसा है, जिससे मैं निजी तौर पर भी जुड़ता हूं।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उसके भाइयों के लिए उसका प्यार और जिस तरह वो अपने होने वाले सास-ससुर और उनके परिवार की रक्षा के लिए हर हद से गुजरता है, वो चीज़ मुझे बहुत अच्छी लगी। आज के दौर में ऐसा कौन करता है? इस फिल्म में हंसी, जज़्बात और एक्शन भी है और मेरा मानना है कि यह एक संपूर्ण एंटरटेनर है। फरहाद सामजी ने इस फिल्म में शानदार निर्देशन किया है, जहां उन्होंने हम सभी को साथ लाया। अब मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं जब दर्शक हमारे साथ जज़्बातों के इस उतार-चढ़ाव का एहसास करेंगे।
निर्देशक फरहाद सामजी (Farhad Samji) ने कहा, किसी का भाई किसी की जान बनाना मेरे लिए बड़ा खुशनुमा अनुभव रहा। इस फिल्म के जरिए मुझे रोमांस, इमोशन और एक्शन का बेमिसाल संगम पेश करने का मौका मिला। इन किरदारों के लिए मुझे इसे बेहतरीन कलाकार नहीं मिल सकते थे। हमने इस प्रोजेक्ट में अपना जी-जान लगा दिया है और मुझे यकीन है कि देश के दर्शक इस कहानी और इसके किरदारों से गहराई तक जुड़ जाएंगे।
मैं इस फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर (World Television Premiere) को लेकर उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि ज़ी सिनेमा के दर्शक इस सिनेमाई सफर का उतना ही मज़ा लेंगे, जितना मज़ा हमें इसे बनाते हुए आया।