श्री वेंक्टेश्वरा विवि ने तिगरी मेले में कराया ‘राष्ट्रीय कवि सम्मेलन’
देश के नामचीन कवियों व कवयित्रियों ने अपने रचना पाठ से श्रद्धालुओं का मन मोहा
गजरौला (अमरोहा) चेतन रामकिशन। श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान की ओर से ऐतिहासिक गंगा मेले में रविवार की रात को ‘अखिल भारतीय कवि सम्मेलन’ का शानदार आयोजन किया गया।
जिसमें देश के प्रख्यात कवि डाॅ.दिनेश रघुवंशी, कवयित्री अनामिका जैन अंबर, कवि सौरभ जैन, लॉफ्टर चैलेंज के विजेता हास्य कवि प्रताप फौजदार, यश भारती से सम्मानित कवयित्री डाॅ.सरिता शर्मा, श्रृंगार रस की कवयित्री डाॅ.सपना सोनी, व्यंग के बड़े कवि सर्वेश अस्थाना, ओज के नामचीन कवि अनिल अनल समेत डाॅ.प्रवीण राही, कशिश मुरादाबादी एवं राहुल शर्मा आदि ने एक से एक बढ़कर शानदार प्रस्तुतियां देकर सुबह 4ः00 बजे श्रद्धालुओं को जोड़े रखा।
ऐतिहासिक गंगा मेला के साथ-साथ संविधान दिवस होने के उपलक्ष्य में डीएम राजेश कुमार त्यागी, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, सीडीओ अश्वनी मिश्र, मेला अधिकारी मायाशंकर यादव आदि ने श्री वेंक्टेश्वरा विवि के प्रति कुलाधिपति डाॅ.राजीव त्यागी के साथ मिलकर कवि एवं कवयित्रियों को पगड़ी, पटका संविधान की पुस्तक एवं अशोक स्तंभ भेंट कर सम्मानित किया। कवि दिनेश रघुवंशी ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए हमारी सेना के पांच शौर्यवीरों को नमन करते हुए कुछ यूं कहा कि,
‘मिटा पर मातृभूमि की पीर हर आया, सलामी दो। वो अपने पूर्ण सारे फर्ज कर आया, सलामी दो। नमन उसे वीरमाता को, पति से गर्व से बोली। तिरंगे में लिपट कर लाल घर आया, सलामी दो।’
श्रृंगार रस की प्रख्यात कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने माहौल को सुरमई बनाते हुए पढ़ा कि, ‘जो कानों तक नहीं पहुंचे, वही अल्फाज मत होना। जिसे दिल जान ना पाए, कभी वो राज मत होना। है मुमकिन गलतियों से गलतियों का भी तो हो जाना, मुझे तुम कुछ भी कह लेना मगर नाराज मत होना।’ सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।
लॉफ्टर चैलेंज के चैम्पियन सरदार प्रताप फौजदार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि 10 साल कुर्सी पर बैठने के बाद भी उन्हें एहसास ही नहीं हुआ कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए सिर्फ सरदार होना जरूरी नहीं है, असरदार होना चाहिए।
सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। राजस्थान दोसा से आई श्रृंगार रस की कवयित्री सपना ‘सोनी’ ने कुछ यूं पढ़ा कि, ‘जमीन पे चांद मेरे सामने उतर आया। जिसे निहार मेरे दिल में प्यार भर आया। खुदा से तेरे सिवा और कुछ नहीं मांगा। जिधर भी देखूं मुझे तू ही तू नजर आया।’ सुनाकर लोगों की खूब तालियां बटोरी। कवि सम्मेलन सोमवार की भोर में 04 बजे तक पूरी लय के साथ चलता रहा।
इस अवसर पर शिक्षक विधायक डाॅ.हरि सिंह ढ़िल्लो, गढ़ के निवर्तमान विधायक डाॅ.कमल मलिक, अमरोहा जनपद के सीएमओ डाॅ.एसपी सिंह, वेंकटेश्वरा समूह के प्रधन सलाहकार प्रो.वीपीएस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति डाॅ.राकेश यादव, कुलसचिव प्रो.पीयूष पांडे, अरुण गोस्वामी,एसएस बघेल, गुरदयाल सिंह, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ.प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि समेत अनेकों पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Gajraula ,Amroha,Chetan Ramkishan,Sri Venkateswara University, All India Kavi Sammelan historic Ganga Mela