आजम खान की विपत्ति दूर करने के लिए रामपुर में यज्ञ का आयोजन

रामपुर । चंद्रवंशी समाज और समाजवादी पार्टी (SP) कार्यकर्ताओं ने यज्ञ का आयोजन कर सपा नेता आजम खान और परिवार की विपत्ति दूर करने की कामना की।

सपा के कैंप ऑफिस पर सोमवार को चंद्रवंशी समाज और सपाइयों द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया। आजम और परिवार के लिए यज्ञ में प्रार्थना की गई। साथ ही आजम और परिवार की विपत्ति दूर करने की भी कामना की गई।

जिले में सपा के नए कैंप ऑफिस पर मोहम्मद आज़म खां और उनके परिवार पर आई विपत्ति को दूर करने के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। सपाइयों ने इस यज्ञ में भाग लेकर आजम खान के परिवार की अच्छी सेहत, दीर्घ आयु के लिए यज्ञ का कार्यक्रम हुआ। कैंप ऑफिस राजद्वारा में करीब दो घंटे यज्ञ चला। इस यज्ञ का आयोजक चंद्रवंशी समाज रहा।

 हवन समाप्त होने के बाद निवर्तमान जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, नंदिता गोयल के साथ मिलकर प्रसाद वितरण किया।

यज्ञ में विजय सिंह पूर्व विधायक, अनुराधा चौहान जिला पंचायत सदस्य, ओमेंद्र चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष, अखिलेश गंगवार पूर्व जिला अध्यक्ष, सरदार अमरजीत सिंह जिला पंचायत सदस्य, अमित शर्मा, राम बहादुर कांटे वाले, प्रमोद गंगवार पूर्व ब्लाक प्रमुख, केतकी गंगवार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मिलक, हर ज्ञान सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य, अजय सागर, अजय सिंघल, अर्जुन सिंह यादव, धर्म कुमार वाल्मीकि, श्रीपाल यादव, निसार भाई पूर्व मेंबर, जमील अहमद, जाहिद भाई आदि मौजूद रहे।

Rampur , Chandravanshi Samaj , Samajwadi Party , Yagya ,havan, SP leader ,Azam Khan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here