लखनऊ। उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तकाशी की सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel of Uttkashi) में 17 दिनों से फंसे 41 श्रमवीरों को मंगलवार को सकुशल निकाल लिया गया था। जिसमे उत्तर प्रदेश के आठ श्रमवीर भी शामिल थे।
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) की निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग से सभी श्रमिक बंधुओं की सकुशल वापसी और सुरंग से सुरक्षित निकाले गए उत्तर प्रदेश के श्रमवीरों से आज लखनऊ में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना।
सभी श्रमिक बंधुओं को डालीबाग स्थित अतिथि गृह में ठहराया गया है। सभी श्रमिक बंधुओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने आवास पर भेंट कर वार्ता की और हालचाल जाना।
श्रमवीरों ने अपने 17 दिनों की निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के अंदर से बाहर आने तक की कहानी सुनाई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शॉल ओढ़ाकर सभी श्रमवीरों का स्वागत किया।
भेंट करने के बाद इन्हें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्थित इनके घरों में भेजने का प्रबंध किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि, “केंद्र और उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि सभी श्रमिक जन सुरक्षित अपने परिजनों के साथ हैं। प्रदेश वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का हार्दिक आभार और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह (Pushkar Singh) का हृदय से धन्यवाद।”
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
आपको बता दें कि, सभी श्रमवीरों को चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक रात के लिए चिकित्सा निगरानी में रखने के बाद उन्हें बुधवार को एम्स, ऋषिकेश में एयरलिफ्ट किया गया था।